Friday, May 8, 2009

"फिर किसी याद ने रातभर है जगाया मुझको"


फिर किसी याद ने रातभर है जगाया मुझको,
क्या सजा दी है मोहब्बत ने खुदाया मुझको,


दिन को आराम है ना रात को है चैन कभी,
जाने किस खाक से कुदरत ने बनाया मुझको,


दुख तो ये है कि जमाने में मिले गैर सभी,
जो मिला है वो मिला पराया मुझको,


जब कोई भी ना रहा कांधा मेरे रोने को,
घर की दीवारों ने सीने से लगाया मुझको,

बेवफा जिंदगी ने जब छोड़ दिया है तनहा,
मौत ने प्यार से पहलू में बिठाया मुझको,


वो दीया हूं जो मोहब्बत ने जलाया था कभी,
गम की आंधी ने सुबह और शाम बुझाया मुझको,

कैसे भुलूंगा तेरे साथ गुजारे लम्हें,
याद आता रहा जुल्फों का ही साया मुझको।

"इजाजत दे दो..."


तुम मेरी जिंदगी का एक हसीन लम्हा हो,
फूलों से खुद को सजाने की इजाजत दे दो,


मैं कितना चाहता हूं किस तरह बताऊ तुम्हें,
मुझे ये आज बताने की इजाजत दे दो,


तुम्हारी रात सी जुल्फों में चांद सा चेहरा,
मुझे ये शाम सजाने की इजाजत दे दो,


मुझे कैद कर लो अपने इश्क में,
ये जान तुम पर लूटाने की इजाजत दे दो,


नहीं है शौक मुझे भूलने का मगर,
मुझे ये दुनिया भुलाने की इजाजत दे दो।

Saturday, May 2, 2009

"एक तेरा अहसास है"


एक तेरा अहसास है जो हर वक्त मेरे साथ है,
एक तेरी याद है जो दिन-रात मुझे तड़पाती है,


एक उम्मीद है तेरे आने की अपना तुझे बनाने की,
ना चैन है ना सुकुन है ये कैसा मेरा हाल है,


रातें हो गई हैं इतनी लम्बी जो काटे ना कटे,
ना भूख है ना प्यास है ना कोई आस है,


ना कोई पास है बस एक तेरा अहसास है,
जो हर वक्त मेरे साथ है।

Friday, May 1, 2009

"यूं ना मुझको देख"


यूं ना मुझको देख तेरा दिल पगला ना जाये,
मेरे आंसू से तेरा दामन जल ना जाये,

वो मुझ से फिर मिला है आज ख्वाबों में,
अ खुदा कहीं मेरी नींद खुल ना जाये,


पूछा ना कर सब के सामने मेरी कहानी,
कहीं तेरा नाम होठों से निकल ना जाये,

जी-भर कर देख लो हमको तुम सनम,
क्या पता फिर जिंदगी की शाम ढल ना जाये,

यूं ना मुझको देख तेरा दिल पगला ना जाये,
मेरे आंसू से तेरा दामन जल ना जाये।